फिरोजाबाद के लिए राहत की खबर, 11 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव

फिरोजाबाद में आए गुजरात के 11 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन किया था। अभी एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन 21 जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी है। 


दिल्ली से लौटे चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि के बाद शहर में जगह-जगह छापा मारा गया। इस दौरान कई जमाती अलग-अलग जमातों से जुडे़ हुए मिले। रामगढ़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को गुजरात के 11 जमाती पकड़े गए थे। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल से क्वारंटीन किया था। 

शुक्रवार को जमातियों को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेज दिए गए। शनिवार को आई रिपोर्ट में इन 11 जमातियों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया। 

क्वारंटीन वार्ड में ड्यूटी कर रहे दो लोगों के नमूने भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसके दीक्षित ने कहा कि जो लोग रामगढ़ क्षेत्र से क्वारंटीन किए थे। इन सभी 11 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।