कोरोनाः लॉकडाउन में होम क्वारंटीन के बजाय कुछ लोगों ने की खरीदारी, 40 पर केस

विदेश से आने के बाद क्वारंटीन में रखे गए लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। मना करने के बावजूद घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बात का खुलासा क्वारंटीन में रखे गए लोगों के मोबाइल फोन के सर्विलांस से हुआ है। कई लोग घरों से तीन-चार दिन तक बाहर रहे हैं। भारत सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था और उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी थी। निगरानी रखने के लिए पुलिस ने इनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए, ताकि इनके घर से निकलने की जानकारी मिल सके।

कुछ दिन बाद पुलिस ने इन लोगों का कॉल रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि होम क्वारंटीन में रहने वाले ज्यादातर लोग नियमों की अनदेखी कर घर से बाहर निकल रहे हैं और बाजार जाकर खरीदारी करते हैं। पुलिस पूछताछ में पहले तो ये लोग बाहर निकलने से इनकार करते रहे, लेकिन जब मोबाइल की लोकेशन बताई गई तो उन्हें गलती माननी पड़ी। 

सब्जी मंडी इलाके में रहने वाले निखिल ने एक दिन पूजा का सामान खरीदा और दूसरे दिन सब्जी खरीदने की बात मानी। पटेल नगर निवासी बलदेव कृष्ण, जितेंद्र आहुजा और केशर राजू, सराय रोहिल्ला निवासी कशिश सापरा घर से बाहर निकलने की बात कबूल कर ली।