बाहरी लोगों की सूचना न देने पर मकान मालिक पर रिपोर्ट, अकबरपुर में रुके थे जम्मू-मुरादाबाद के 12 युवक

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में शुक्रवार शाम को एक मकान में जम्मू व मुरादाबाद के 12 युवक मिले थे। थर्मल जांच व सैनिटाइजेशन के साथ सभी को होम क्वारंटीन किया गया था। रुके युवकों की सूचना न देने पर शनिवार को पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम के साथ एक घर में रुके जम्मू के नौ व मुरादाबाद के तीन युवकों के स्वास्थ्य की जांच कराई थी। हालांकि इन युवकों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। एहतियातन सभी को सैनिटाइज कराने के बाद होम क्वारंटीन किया गया है।

एसडीएम ने बताया कि यह युवक गुजरात के सुशील के अंडर में सेल्स ट्रेनी हैं। सुशील से शनिवार को भी पूछताछ की गई। मकान मालिक ने रुके युवकों की सूचना नहीं दी थी। चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय ने बताया कि जम्मू व मुरादाबाद के युवकों की सूचना न देने पर मकान मालिक अयोध्यानगर, अकबरपुर निवासी रामशंकर द्विवेदी पर लॉकडाउन उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज की गई है।